Press "Enter" to skip to content

पेड़ की टहनी टूटकर गिरी और महिला की जान चली गई

गुठनी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में देर शाम बगीचे में बैठी रामलाल गोंड की पत्नी विनीता देवी (47) के ऊपर पेड़ की टहनी टूटकर गिर गयी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी.

परिजन उसे गंभीर हालत में लेकर पीएचसी पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का कहना था कि गर्मी और उमस के कारण वह घर के पास बगीचे में बैठकर घरेलू काम कर रही थी. तभी आम की मोटी टहनी उनके ऊपर टूट कर गिर गयी.

टहनी टूटने और महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे काफी मशक्कत के बाद पेड़ की टहनी को हटाकर बाहर निकाला. और उसे गंभीर हालत में लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां उसकी मौत हो गई.

सीओ डॉ विकास कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी परिजनों के द्वारा नहीं मिली है. हमारी टीम घटना के बाद जांच पड़ताल कर रही है. मौत के बाद परिजनों के रूदन से माहौल हुआ गमगीन लक्ष्मीपुर गांव निवासी विनीता देवी की मौत के बाद परिजनों में मायूसी छा गई.

उसके परिवार में उसके चार बेटे पुरुषोत्तम, रवि, सुमित, और कृष कुमार शामिल है. वहीं चार लड़कियों में टिंकल कुमारी, निशा कुमारी, मनीषा कुमारी और अंजली कुमारी शामिल है. उसकी बेटी उसे याद करके बेहोश हो जा रही थी.

सूचना मिलने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी लोग मृतक के परिजनों के ढांढस बढ़ाने में जुटे हुए थे. लोगो का कहना था की वह काफी मिलनसार स्वभाव की महिला थी.

थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा कि परिजनों के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच करेंगी. अभी तक परिवार के लोगों ने पुलिस को लिखित सूचना नहीं दिया है.

Share This Article
More from LatestMore posts in Latest »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *