लनामिवि में 17 अप्रैल से कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित अवकाश पर हैं. 20 मई तक उनके अवकाश पर रहने की संभावना बतायी जा रही है. बिना नियमित कुलसचिव के इतने दिन बीत चुके हैं.

17 अप्रैल को अवकाश पर जाने के दौरान कुलसचिव डॉ पंडित ने चार मई को लौटने की सूचना दी थी. फिर कुलसचिव ने 20 मई तक अवकाश पर रहने की सूचना विश्वविद्यालय को भेजी है.




फिलहाल विवि का दैनिक कामकाज प्रभारी कुलसचिव से चल रहा है. वैसे कार्य, जिसका निष्पादन नियमित कुलसचिव के माध्यम से होना है, उसकी संचिकाएं कुलसचिव कार्यालय या फिर संबंधित विभाग में पड़ी हुई है.




कारण यह बताया जा रहा है कि विवि से जुड़े भुगतान के लिए बैंक में नियमित कुलसचिव का ही हस्ताक्षर अधिकृत है. प्रभारी कुलसचिव का हस्ताक्षर तब तक बैंक में नहीं भेजा जा सकता, जब तक उन्हें राजभवन से इसकी अनुमति नहीं मिल जाती.
Be First to Comment