बीआरएबीयू ने स्नातक द्वितीय वर्ष की विशेष परीक्षा को लेकर विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है.

पांच सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ 10 मई तक छूटे हुए विद्यार्थियों का फॉर्म भरा जायेगा. बड़ी संख्या में विद्यार्थी फॉर्म भरने से वंचित हो गये थे.



कॉलेजों को कहा गया है कि वे फॉर्म भरने के बाद शुल्क के साथ ही विद्यार्थियों की सूची विवि को उपलब्ध करा दें.



तीन वर्षीय स्नातक कोर्स के लिए द्वितीय वर्ष की यह आखिरी विशेष परीक्षा होगी. इसमें चार सत्रों के 15 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे. 16 मई से इसकी लिखित परीक्षा शुरू हो रही है.


Be First to Comment