Press "Enter" to skip to content

महत्वपूर्ण सड़कों का किया जाएगा चौड़ीकरण

मुजफ्फरपुर जिले में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने, जाम की समस्या को दूर कर आगवामन को बेहतर करने को लेकर डीएम ने जिले की महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण व जीर्णोद्धार को आरसीडी विभाग के अपर मुख्य सचिव को प्राक्कलन स्वीकृति के लिए भेजा है.

इसमें मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी पथ और मुजफ्फरपुर- हाजीपुर पथ (पुरानी बाजार से रामदयालु) की प्रक्कलित राशि 6141.025 लाख रुपये है. जबकि मुजफ्फरपुर-पुराना मोतिहारी रोड की प्रक्कलित राशि 32 30.95 लाख है. इसे वर्तमान में बाईपास के रूप में उपयोग किया जा रहा है.

माड़ीपुर पावर हाउस चौक से गोबरसही होते हुए सकरी पथ की प्राक्कलित राशि 1640.99 लाख रुपये है. इन सड़कों की स्थिति जर्जर रहने के कारण भीषण जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है. बरसात के दिनों में इन सड़कों पर जल जमाव होने से स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी होती है.

माड़ीपुर पावर हाउस चौक से गोबरसही होते हुए सकरी तक सड़क के जीर्णोद्धार से मुजफ्फरपुर से पटना जाने वाले लोग इसे वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग कर पाएंगे. इसी प्रकार मुजफ्फरपुर -पुराना मोतिहारी रोड के बन जाने से शहर वासियों को जाम की समस्या व जल जमाव से निजात मिलेगी.

उक्त सड़कों के चौड़ीकरण–जीर्णोद्धार करने हेतु अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग बिहार से शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. इसके अलावा जिलांतर्गत बृहत परियोजना के तहत सड़कों एवं पुल पुलिया के निर्माण में तेजी लाने हेतु भू- अर्जन से लेकर, किसानों का मुआवजा भुगतान तथा कार्य में तेजी लाते हुए समय पर पूर्ण कराने की कार्रवाई की जा रही है.

बड़ी-बड़ी परियोजनाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु नियमित रूप से विभिन्न विभागों के अभियंताओं का तथा अलग से प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की नियमित समीक्षा बैठक कर प्रगति व सुधार लाया जा रहा है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *