गया रेलवे स्टेशन से खुलने वाली दो ट्रेनों के परिचालन समय में बदलाव किया गया है. इसकी जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने दी.

उन्होंने बताया कि बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस व पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस के समय सारिणी में संशोधन किया गया है. 10 मई से गाड़ी संख्या 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस बरकाकाना से 18.30 बजे खुलकर भुरकुंडा में 18.41 बजे, पतरातू में 18.51 बजे, राय में 19.14 बजे, खलारी में 19.23 बजे, मैकलुस्कीगंज में 19.32 बजे, टोरी में 19.53 बजे, लातेहार में 20.38 बजे, बरवाडीह में 21.30 बजे, डाल्टेनगंज में 22.05 बजे, लालगढ़ बिहार हाल्ट में 22.43 बजे, गढ़वा रोड में 23.20 बजे होते हुए अगले दिन 09.00 बजे पटना पहुंचेगी.




वहीं गाड़ी संख्या 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस सिंगरौली से 20.15 बजे खुलकर चोपन में 21.40 बजे, रेनुकोट में 22.56 बजे, दुद्धी नगर में 23.20 बजे, विन्ढमगंज में 23.39 बजे, नगर उंटारी में 23.51 बजे, रमना में 00.06 बजे, गढ़वा में 01.00 बजे होते हुए 09.00 बजे पटना पहुंचेगी.




Be First to Comment