4 मई से 15 मई तक बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रति लोगों को जागरूक और प्रोत्साहित करने के लिए 15 अप्रैल से निकली मशाल गौरव यात्रा बिहार के 25 जिलों से गुजरती हुई गया, सीवान और मधेपुरा पहुंची.

बिहार के सभी जिलों से होती हुई ये यात्रा 2 मई को पटना पहुंचेगी. मधेपुरा के कला भवन में मशाल गौरव यात्रा के मुख्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. यात्रा को बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल पर लाया गया.

नरेंद्र नारायण यादव ने बताया कि बिहार में पहली बार खेल विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन 4 मई से 15 मई 2025 तक 5 जिलों में किया जा रहा है.

उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद ने भी यात्रा दल का अभिनंदन किया और खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों का हौसला बढ़ाया. गया के सर्किट हाउस मशाल गौरव यात्रा का स्वागत किया गया.


मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, जिला खेल अधिकारी राहुल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर किसलय श्रीवास्तव, नगर पुलिस अधीक्षक-2 धर्मेंद्र भारती, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सुबोध कुमार ने मशाल का शानदार स्वागत किया.


बैंड बाजे और फूलों की बारिश करने के साथ संस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए उपस्थित लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की.

Be First to Comment