राजस्थान की तरफ से 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रिकॉर्ड 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं. महज 14 साल की उम्र में 35 बॉल पर शतक लगाकर वैभव सूर्यवंशी ने सबका दिल जीत लिया है. वैभव सूर्यवंशी की इस उपलब्धि का समस्तीपुर के पटेल मैदान में जमकर आतिशबाजी की गई. एक-दूसरे को मिठाई खिलाई गई.

बचपन में वैभव सूर्यवंशी के क्रिकेट कोच रहे ब्रिजेश कुमार प्रभास ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि पटेल मैदान का बच्चा इस मुकाम तक पहुंचा है. उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की है, उनपर बहुत गर्व महसूस हो रहा है. पूरा समस्तीपुर शहर आज खुशी मना रहा है. आने वाले वक्त में थोड़ा नियंत्रण करें, बहुत ही जल्दी वो भारतीय क्रिकेट टीम के साथ खेलें, हमारी यही आशा है.

समस्तीपुर बिहार के रहने वाले क्रिकेट अंपायर मुकेश कुमार ने कहा कि वैभव शुरू से ही प्रतिभाशाली रहा है. जब वो हमारे साथ मीडिया कप खेलने जाता था, तब देखने से ही लगता था वो बड़ा खिलाड़ी बनेगा. समस्तीपुर में जब ब्रिजेश के नेतृत्व में उन्होंने खेलना शुरू किया तब काफी मेहनत की. उसकी मेहनत का नतीजा आज पूरी विश्व पटल पर दिख रहा है.

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से वो नीली जर्सी में भारत के लिए भी खेलेगा. आईपीएल तो अभी झांकी है, वैभव सूर्यवंशी बड़ा खिलाड़ी है और बड़ा बनने का मादा भी रखता है. वैभव सूर्यवंशी की उपलब्धि पर उनके गांव ताजपुर में भी जश्न मनाया गया.


ग्रामीणों का कहना है कि वैभव ने उनके गांव का मान बढ़ाया है. 27 मार्च 2011 को समस्तीपुर के ताजपुर में जन्मे वैभव सूर्यवंशी इस साल आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी है. उन्होंने 6 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.



Be First to Comment