साइबर फ्रॉड गिरोह के शातिरों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर खाते से 2. 30 लाख रुपये उड़ा लिये. मामले को लेकर पारू थाना के जाफरपुर निवासी सुरभि सुमन ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

इसमें बताया है कि उनके इंस्टाग्राम पर मीशो वर्क फॉर्म होम का मैसेज आया. उसका प्रोफाइल ओपन किया तो उसके व्हाट्सएप पर एक लिंक आया. जोड़ने पर एक व्यक्ति से उसकी बात हुई. उससे जुड़ने पर उसकी एक व्यक्ति से बात हुई.

उसके बाद लिंक भेजकर प्रोफाइल बनने को कहा. इसके बाद टेलीग्राम के माध्यम से उसको जोड़ा गया. फिर वर्क साइन किया गया. पहले कुछ टास्क पूरा करने पर उसको रुपये दिया. इसके बाद झांसे में लेकर उससे दो लाख 30 हजार 654 रुपये लगवा दिया.

कमीशन जोड़कर उसका तीन लाख 76 हजार 213 रुपये होता. लेकिन, रुपये निकालने के और 80 हजार रुपये डालने को बोल रहा है. इस तरह से उसके खाते से फ्रॉड कर लिया है. साइबर अपराधियों ने खाते से 1.85 लाख उड़ाये मुजफ्फरपुर.


नगर थाना के चंदवारा निवासी मो. वसीम रजा से साइबर ठगों ने ट्रेडिंग के नाम पर एक लाख 85 हजार रुपये की ठगी कर ली. ठगों ने पहले फोन कर भरोसा दिलाया. फिर अल्गो इन्वेस्टमार्ट नाम से डीमैट खाता खुलवाया. इसके बाद कई किश्तों में वसीम रजा से पूरे पैसे ठग लिये.


सभी रकम सुबह दस से दोपहर बारह बजे के बीच यूपीआइ के माध्यम से ली गयी. वसीम रजा ने साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इधर, नगर थाना के ही इमामगंज पीर मोमिन शाह मजार निवासी कैफ अहमद फैजी के खाते से 50 हजार रुपये का फ्रॉड कर लिया.

Be First to Comment