बिहार के मोतिहारी में बंजरिया थाना क्षेत्र के एनएच 28 ए पर सिंघिया सागर गांव के समीप इनोवा कार चालक ने बाइक चालक अधेड़ को रौंदा दिया. घटनास्थल पर ही अधेड़ की मौत हो गयी.

मृत अधेड़ का पहचान नगर थाना क्षेत्र के हेनरी बाजार तेलिया पट्टी नियर पुरानी सब्जी मंडी निवासी स्व. रघुनाथ प्रसाद का 50 वर्षीय पुत्र संजय कुमार के रूप में हुआ है. घटना का सूचना मिलते ही बंजरिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच अधेड़ को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृत अधेड़ हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक से अवधेश चौक की ओर से छपवा की ओर जा रहे थे. वहीं इनोवा कार चालक मोतिहारी की ओर से छपवा के तरफ जा रहा था.


वह जैसे ही बाइक चालक सिंघिया सागर गांव के समीप पहुंचा कि लापरवाह इनोवा कार चालक ने उसे पीछे से ठोकर मार दिया. जहां घटनास्थल पर ही अधेड़ की मौत हो गयी.


वहीं घटना के बाद इनोवा कार चालक बाजार समिति के समीप गाड़ी लावारिस हालत में छोड़ फरार हो गए था. जिसे पुलिस पहुंच उक्त इनोवा कार को जब्त थाना लाया है.


थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ियों को जब्त कर थाना लाया गया है. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
Be First to Comment