दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दरभंगा एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान कई अहम बयान दिए। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भावुक होते हुए कहा कि आतंकियों ने पर्यटन के लिए परिवार संग आए 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी। इससे देश की बहन-बेटियों के सिंदूर को उजाड़ने जैसा कृत्य किया गया।

उन्होंने कहा कि हमने एयर स्ट्राइक कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया है। आज हमारी सेना की बेटियों ने भी उस हमले का करारा जवाब दिया है। हमें देश की बेटियों पर गर्व है, वे देवी दुर्गा और काली का रूप हैं और जानती हैं कि अपने बच्चों की रक्षा कैसे करनी है।
मनोज तिवारी ने कहा कि यह पहली बार है जब सेना ने सीमा पार एक साथ आतंकियों के नौ ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है। दुनिया को अब यह संदेश साफ है कि भारत न केवल अपनी सरहदों की रक्षा करेगा, बल्कि सरहद पार से आंखें दिखाने वालों को भी मुंहतोड़ जवाब देगा वो भी उनके घर में घुसकर।


उन्होंने कहा कि सेना की यह कार्रवाई केवल मसूद अजहर के 14 रिश्तेदारों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने तक जारी रहेगी।


तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की सराहना करते हुए कहा कि आज देश की जनता खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है और सेना की इस कार्रवाई से पूरे देश में खुशी की लहर है।




Be First to Comment