Press "Enter" to skip to content

सेना और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर, सात मई को मॉकड्रिल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को गुस्से से भर दिया है। पाकिस्तान की इस कायराना हरकत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है और दोनों देश युद्ध के मुहाने पर खड़े नजर आ रहे हैं।

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए भारत की सेना और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने एक बड़ा कदम उठाते हुए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 7 मई 2025 को सार्वजनिक स्थानों पर मॉक ड्रिलिंग करने का सख्त आदेश दिया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच बन रहे युद्ध जैसे हालात यह संकेत दे रहे हैं कि किसी भी समय कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। ऐसे में पहले से सतर्क रहना बेहद जरूरी है।

मॉक ड्रिलिंग से कई महत्वपूर्ण बातें पता चलती हैं जिनकी मदद से युद्ध की स्थिति में बेहतर प्रदर्शन करके लोगों की जान बचाई जा सकती है। यह अभ्यास यह जानने में मदद करता है कि मौजूद सुरक्षा उपकरण ठीक काम कर रहे हैं या नहीं और किन चीजों में सुधार की आवश्यकता है।

इसके अलावा सुरक्षाकर्मी और बचाव दल किस क्षमता और तरीके से लोगों की जान बचा सकते हैं इसका भी अंदाजा लगता है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *