पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रतिशोध में पाकिस्तान के 09 आतंकी शिविर को भारत ने ध्वस्त कर दिया.

इसकी खबर मिलते ही कारगिल युद्ध में देश के लिए शहीद हुए मुजफ्फरपुर के प्रमोद के घरवालों ने सेना के शौर्य और देश प्रेम को सैल्यूट किया है.



शहीद प्रमोद की मां दौलती देवी व बड़े भाई श्यामनंदन यादव ने भारतीय सेना की ओर से अपनी संप्रभुता की रक्षा और आतंकवाद के खातमें के लिए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पड़ोसी देश पाकिस्तान में बनाए गए आतंक के ठिकानों को जिस बहादुरी के साथ हमारे सैनिकों ने नेस्तनाबूद किया है. इसके लिए भारतीय सेना के जवानों को सलाम.



उन्होंने कहा कि आपके शौर्य और देश प्रेम को देखकर गर्व होता है. परिवार के साथ आपको जीत की शुभकामनाएं दी.


Be First to Comment