बच्चों को पर्याप्त पोषण के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन मिल सके. इसको लेकर सरकार ने मध्याह्न भोजन मेनू में अंडे को लागू किया गया है, जिसे सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया.

मध्याह्न भोजन में अंडा मिलने से बच्चों में उत्साह के साथ-साथ उपस्थिति में भी अंतर देखा गया था. हालांकि, बर्ड फ्लू के कारण विभाग के उच्च अधिकारियों ने इसे तत्काल बंद करा दिया था.



इस संबंध में गुरुआ के एमडीएम प्रभारी विपिन कुमार पंडित ने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक के आदेशानुसार राज्य में बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रकोप के कारण बच्चों को शुक्रवार को दिये जाने वाले अंडा पर रोक लगा दिया गया था.



पुन: बर्ड फ्लू का प्रकोप समाप्त हो जाने के कारण इसे प्रारंभ कर दिया गया है. एमडीएम प्रभारी विपिन कुमार पंडित ने यह भी बताया कि शुक्रवार से मध्याह्न भोजन योजना में अंडा को शामिल किया जायेगा.


Be First to Comment