सीतामढ़ी रेलवे जंक्शन परिसर स्थित हनुमान मंदिर के पास रविवार की शाम बम की सूचना पर हड़कंप मच गया। दरअसल, कुछ युवकों ने डायल 112 पुलिस टीम को मोबाइल से कॉल कर स्टेशन परिसर स्थित हनुमान मंदिर के पास बम होने का अफवाह फैलाई थी।

इस सूचना पर पुलिस टीम ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सभी युवकों को जीआरपी थाने में लाया गया, जहां सभी तीनों आरोपी से पूछताछ की जा रही है।


जानकारी के अनुसार, सुरसंड थाना क्षेत्र के कुम्मा निवासी मो. बशीर ने 112 नंबर पर फोन कर सूचना दी कि सीतामढ़ी स्टेशन पर बम लगाया गया है। तत्काल इसकी सूचना पटना मुख्यालय द्वारा महसील थाना के 112 नंबर की गश्ती टीम को दी गई।


गश्ती पुलिस ने संबंधित स्थान पर पहुंचकर फोन करने वाले मो. बशीर से संपर्क किया, लेकिन आरोपी ने पुलिस की गाड़ी देखकर इधर-उधर भागने की कोशिश की।


इसके बाद पीटीसी अजय कुमार, चालक इंद्रजीत कुमार और सिपाही रंगलाल द्वारा उस युवक को पकड़ लिया गया। साथ ही उसके साथ उसके दो साथी को भी पकड़ा गया है। फिलहाल पुलिस एक गाड़ी को भी जब्त कर जांच कर रही है।


रेल थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि तीनों हिरासत में लिए लिए युवकों से पूछताछ की जा रही है। जांच में बम की सूचना अफवाह पाई गई। एक बाइक को भी जब्त किया गया है।
Be First to Comment