भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव और भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. अनुपमा यादव के खिलाफ करगहर पूर्वी के जिला परिषद सदस्य महावीर साह ने शिकायत दर्ज कराई है.

वहीं अक्षरा सिंह को साल 2023 में बिहार के समस्तीपुर में दुर्गा पूजा सेरेमनी में उन्हें परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था. पैसे की लेन-देन को लेकर बेगूसराय के लोक गायक शिवेश मिश्रा ने 2023 में उनके खिलाफ बेगूसराय कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसको लेकर कोर्ट के तरफ से उनके खिलाफ समन जारी किया गया है.


रोहतास के धर्मपुरा थाने में किये गए शिकायत के अनुसार, हनुमान जयंती के मौके पर धर्मपुरा गांव में कार्यक्रम में गाने के लिए अनुपमा यादव से डेढ़ लाख रुपए में बात पक्की हुई थी. जिसे लेकर एडवांस के रूप में पहले उनके एजेंट ने 36 हजार रुपए लिए.


बाद में अनुपमा यादव ने खुद 25 हजार रुपए और लिए. कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री केदार गुप्ता, पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, एमएलसी राधाचरण सेठ समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे. लेकिन अनुपमा कार्यक्रम में नहीं पहुंचीं और न ही एडवांस के पैसे वापस किए.



Be First to Comment