स्पाइसजेट की मुंबई रूट पर अनियमित उड़ान सेवा पैसेंजरों के लिये परेशानी का सबब बन गयी है. विगत दो दिनों से इस रूट पर विमान सेवा ठप है. इस वजह से पैसेंजरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

इस रूट पर महीनों पूर्व टिकट बुक कराने के बावजूद लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. आपात स्थिति में यात्रा करने वालों की परेशानी और बढ़ गयी है. परिणामस्वरूप हवाई यात्रियों को पटना से टिकट बुक करानी पड़ रही है, जिसमें उन्हें महंगा टिकट खरीदना पड़ रहा है.

यह स्थिति कई दिनों से चली आ रही है. आगे भी मुंबई रूट पर नियमित विमान सेवा को लेकर पैसेंजरों के मन में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है.

स्पाइसजेट ने दिल्ली रूट पर दो, मुंबई व बेंगलुरू रूट पर एक- एक विमान परिचालन को लेकर स्लॉट ले रखा है. इस प्रकार शेड्यूल के अनुसार स्पाइसजेट को रोजाना आठ फ्लाइट का परिचालन करना है, लेकिन विमानन कंपनी समय-समय पर विभिन्न रूटों पर फ्लाइट का संचालन बंद कर देती है.

बेंगलुरू रूट पर पिछले माह से फ्लाइट का परिचालन ठप है. वहीं दिल्ली रूट पर एक ही जोड़ी जहाज की सेवा दी जा रही है, जबकि मुंबई रूट पर भी यही हाल नजर आ रहा है. इससे यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.


शुक्रवार को दरभंगा से कुल 12 विमानों की आवाजाही हुई. इसमें दिल्ली रूट पर सबसे अधिक छह फ्लाइट की सर्विस दी गयी. इसमें स्पाइसजेट, इंडिगो व अकासा एयरलाइंस शामिल है.

वहीं इंडिगो के द्वारा कोलकाता, हैदराबाद व मुंबई रूट पर आधा दर्जन जहाज का परिचालन किया गया. जानकारी के अनुसार दिल्ली रूट पर विमानों का परिचालन देरी से हुआ. गुरुवार को 10 विमानों में 1585 लोगों ने यात्रा की थी.
Be First to Comment