जिला बार एसोसिएशन के वर्ष 2025-2027 के पदाधिकारियों के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है. रिटर्निंग अफसर अधिवक्ता शंभूनाथ प्रसाद सिंह ने चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुए बताया कि नामांकन प्रक्रिया 24 और 25 अप्रैल को संपन्न होगी।

नौ मई को मतदान होगा. चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 11 अप्रैल को प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. मतदाता सूची में त्रुटि या नाम छूटने पर 17 अप्रैल तक शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.

इन आपत्तियों पर तीन सदस्यीय कमेटी 21 अप्रैल तक सुनवाई करेगी, जिसके बाद 22 अप्रैल को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी.नामांकन पत्रों की जांच 28 अप्रैल को होगी और 29 अप्रैल शाम चार बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.


उम्मीदवारों को प्रचार के लिए आठ दिन का समय मिलेगा. नौ मई को मतदान के बाद 10 मई को सुबह नौ बजे से मतगणना शुरू होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे.


इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष (तीन पद), महासचिव, संयुक्त सचिव (तीन पद), सहायक सचिव (तीन पद), कोषाध्यक्ष, ऑडिटर (दो पद), वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (पांच पद), कार्यकारिणी सदस्य (सात पद), पुस्तकालय समिति सदस्य (तीन पद) और निगरानी समिति सदस्य (तीन पद) के लिए चुनाव होगा. अधिसूचना जारी होते ही संभावित उम्मीदवारों ने अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है.
Be First to Comment