दुमका के रास्ते रामपुर हाट से भागलपुर तक मौजूदा रेलखंड के दोहरीकरण की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए बिहार, झारखंड और बंगाल के अधिकारी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में जमीन ढूढ़ेंगे.

पूर्व रेलवे ने भागलपुर, दुमका, रामपुर हाट और बीरभूम के अफसरों की टीम बनाई है. अफसरों को फोरेस्ट क्लीयरेंस से लेकर अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ोतरी जैसे रोड आदि से संबंधित जरूरतों को लेकर जमीन ढूंढ़ने की जिम्मेदारी दी गई है.

जमीन चिह्नित करने के बाद तीनों राज्यों में भू-अर्जन की कवायद तेज की जाएगी. ट्रैक के दोहरीकरण से भागलपुर से दुमका और दुमका से रामपुर हाट होकर मालदा जाना आसान हो जाएगा.


इसको लेकर पूर्व रेलवे, कोलकाता के मुख्य अभियंता (निर्माण) अभय शर्मा ने एक दिन पहले ही ऑनलाइन मीटिंग में भू-अर्जन विभाग के पदाधिकारियों को रेलवे को जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया.


भागलपुर से बैठक में कानूनगो अनिल प्रसाद सिंह को शामिल होने को कहा गया था, लेकिन लिंक की गड़बड़ी के चलते वे बैठक में शामिल नहीं हो सके।
Be First to Comment