मुजफ्फरपुर-सुगौली दोहरी रेल लाइन निर्माण के लिए अर्जित भूमि के रैयतों को मुआवजा देने के लिए मोतीपुर के महवल में 16 अप्रैल को कैंप लगेगा.


इस संबंध में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने अधिसूचना जारी की है. इसमें रैयतों को कैंप में शामिल होकर भूमि से संबंधित कागजात दिखाकर मुआवजा लेने की अपील की गयी है.


महवल पंचायत भवन में सभी रैयतों को भूमि से संबंधित कागजात, खतियान, केवाला, अपडेट लगान रसीद, वंशावली, बंटवारा से संबंधित कागजात या आपसी सहमति पत्र, फोटाे पहचान पत्र, पैन कार्ड, सौ-सौ रुपये के दो नान ज्यूडिशियल स्टांप पेपर पर तैयार बंध पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, एक रुपये का राजस्व टिकट व पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आने को कहा गया है.


Be First to Comment