न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी 20 सीरीज में गज़ब का कारनामा हुआ। इस शानदार प्रदर्शन को देखकर दर्शक हैरान रह गए। दरअसल, शुक्रवार को सीरीज के तीसरे मैच में हारिस राउफ ने फिन एलन को चौंकाते हुए एक बेहतरीन कैच पकड़ा। शाहीन अफरीदी की यह गेंद कुछ खास नहीं थी, लेकिन राउफ ने एक असंभव कैच लपककर पाकिस्तान की टीम को शुरुआती सफलता दिलाई।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। क्योंकि शाहीन अफरीदी ने फॉर्म में न होने के बावजूद एलन का अहम विकेट हासिल किया। ईडन पार्क में एलन का रिकॉर्ड शानदार रहा है। लेकिन हारिस रऊफ ने एक शानदार कैच पकड़कर उनकी पारी को जल्द ही समाप्त कर दिया। वह अपना खाता भी नहीं खोल सकें।




Be First to Comment