मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक उत्तर बिहार के जिलों में बारिश की संभावना जतायी है. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि, मौसम विभाग ने यह भी पूर्वानुमान जारी किया है कि बारिश के बाद तापमान में तेजी से वृद्धि होगी और पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

बारिश के बाद तापमान में इस वृद्धि के कारण गर्मी बढ़ने की संभावना है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


मौसम विभाग की ओर से 11 मई तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. जिसके तहत एक दिन बाद से पछुआ चलने के कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होगी. इसके तहत दिन का तापमान 38-41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री के बीच रह सकता है.


देर रात गरज के साथ रिमझिम बारिश हुई. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत 32.3 एमएम बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया. जिसके कारण मंगलवार को दिन के तापमान में गिरावट हुई. सुबह से लेकर दोपहर तक लोगों को धूप का सामना नहीं करना पड़ा.


मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 5.5 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


Be First to Comment