दरभंगा में सड़कों से तेजी से गुजरने वाले कचरा वाहनों के पीछे पैदल तथा दोपहिया आदि वाहनों से जाने वाले लोगों पर गिरते कचरे तथा उठते दुर्गंध की समस्या से लोगों को लगभग राहत मिलने वाली है. नगर निगम ने तिरपाल से ढंक कर कूड़ा की ढ़ुलाई करने का निर्णय लिया है.

वैसे इसे लेकर पहले से सरकार ने गाइड लाइन जारी कर रखा था, पर इसका अनुपालन नगर निगम नहीं कर रहा था. गाड़ी चालक से लेकर निगम के आलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने इस ओर से अपनी-अपनी आंख मूंद रखी थी.


जानकारी के अनुसार फिलहाल 30 ट्रैक्टरों को एक-एक तिरपाल उपलब्ध कराया गया है. तिरपाल से ढ़क कर अब इन गाड़ियों से कचरा की ढ़ुलाई की जायेगी. बताया गया है कि टीपरों पर भी तिरपाल लगाने को लेकर विचार किया जा रहा है. जरूरत महसूस होगी तो टीपरों को भी तिरपाल दिया जायेगा.


कूड़ा ढ़ोने वाला अमूमन हर ट्रैक्टर पीछे से ढ़ाला विहीन होता है. उपर से कचरा को नहीं ढ़का जा रहा था. ऐसे में वाहनों से सड़क कर कचरा गिरता रहता था. कचरा में ईट आदि के टुकड़े रहने से पीछे चल रहे पैदल यात्री तथा अन्य वाहन चालकों के लिये खतरे की स्थिति रहती थी.


वाहन प्रभारी सूरज कुमार ने बताया कि फिलहाल 30 तिरपाल कचरा ढोने वाले ट्रैक्टरों को उपलब्ध करा दिया गया है. जरूरत महसूस किये जाने पर टीपरों को भी तिरपाल उपलब्ध कराया जाएगा.

Be First to Comment