बिहार की खो-खो गर्ल्स टीम ने पूल मैच में संघर्षपूर्ण प्रदर्शन किया. उत्तर प्रदेश के साथ मैच में बिहार की गर्ल्स खो-खो टीम को 34-30 अंक से मैच में शिकस्त खानी पड़ी.

वहीं खो-खो ब्वॉयज टीम का मुकाबला पंजाब के साथ हुआ. 55-22 अंकों से बिहार की ब्वॉयज टीम को हार का सामना करना पड़ा. पंजाब ने 33 प्वाइंट से जीत दर्ज की. वहीं खो-खो ब्वॉयज टीम में कर्नाटक का मुकाबला आंध्र प्रदेश के साथ हुआ. 63-18 अंकों के परिणाम में कर्नाटक की टीम ने 45 अंक से जीत दर्ज की.


बिहार की खो खो गर्ल्स टीम में शामिल संतोष शाह व मंजू देवी की पूत्री पूजा कुमारी राज नारायण जिला स्कूल बक्सर की छात्रा है. सरकारी स्कूल की छठी कक्षा में पढ़ने वाली पूजा ने अपनी प्रतिभा से कोच सहित सभी को कायल कर दिया. बतायी कि वह पहली बार खो खो खेल रही है. खेलो इंडिया में चयन से काफी खुश है.

बिहार की खो-खो गर्ल्स टीम में शामिल अमर कुमार सिंह व अंजू कुमारी की पुत्री श्रुति गया के मानपुर की रहनेवाली है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 में शामिल होने पर खुशी जतायी. श्रुति सेकेंडरी डीपीएस गया की छात्रा हैं.


राजकीय कन्या उच्च विद्यालय बरारी भागलपुर की सातवीं की छात्रा अंशु कुमारी अखिलेश यादव व रिंकी देवी की पुत्री हैं. खेलो इंडिया में बिहार गर्ल्स टीम की सदस्य हैं. कहा जीत व बेहतर प्रदर्शन के लिए मेहनत कर रही हूं.


बिहार के शेखपुरा की रहनेवाली जितेंद्र प्रसाद व सुषमा देवी की पुत्री अनमोल आठवीं कक्षा की छात्रा है. बताया कि वह खेलो इंडिया में चयन से लेकर खेल तक सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास कर रही हूं. यहां सारी सुविधा उपलब्ध है.

Be First to Comment