11 मई को जिले के 32 केंद्रों पर बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से अनुसेवक की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे.

इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की गई है. सभी केंद्रों पर प्रेक्षक, मजिस्ट्रेट, उड़नदस्ता की तैनाती की गई है. कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर फ्रिस्किंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा.


परीक्षा दो घंटे की होगी. 12 से दोपहर 2 बजे तक परीक्षा होगी. इसके लिए एक घंटा पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को कहा गया है कि वे ई.एडमिट कार्ड के साथ पहचान पत्र भी अनिवार्य रूप से लाएंगे.


किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का प्रयोग पूर्णत: वंचित किया गया है. कदाचार करते पकड़े जाने पर अगले पांच वर्ष तक के लिए प्रतिबंधित भी किया जाएगा.




Be First to Comment