पूर्वी चंपारण जिले में मोतिहारी के रक्सौल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान एक एम्बुलेंस से 25 लाख रुपये का गांजा बरामद किया गया. फिर पुलिस ने एम्बुलेंस ड्राइवर की निशानदेही पर छापेमारी अभियान चलाया. इसके बाद कबाड़ की दुकान से भी गांजा बरामद किया गया.

पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इसके अलावा एक सरकारी अस्पताल की एंबुलेंस से 1 क्विंटल 67 किलो गांजा भी जब्त किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के हरपुर थाना क्षेत्र के बधड़ावा पेट्रोल पंप के निकट एक एंबुलेंस खड़ी है. उस एंबुलेंस में मरीज नहीं, बल्कि कुछ आपत्तिजनक सामान है.


रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस ने एंबुलेंस और उसके ड्राइवर को भी पकड़ लिया. एंबुलेंस खुलते ही पुलिस दंग रह गई क्योंकि उसमें भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ था. पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ की.


ड्राइवर से पता चला कि हरदिया में जाकिर खान के कबाड़ में भी गांजा छुपाकर रखा गया है. पुलिस ने तुरंत जाकिर खान के कबाड़ पर छापा मारा और वहां से जाकिर खान के भाई कदीर खान को भी गिरफ्तार कर लिया.


रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों जगहों से 1 क्विंटल 67 किलो गांजा जब्त किया है. जब्त गांजे की बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये है.


Be First to Comment