वक्फ बिल पर समर्थन देने से नाराज जेडीयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहनवाज मलिक, प्रदेश महासचिव सिए मो. तबरेज सिद्दीकी अलीग, भोजपुर के पार्टी सदस्य मो. दिलशान राईन और पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद कासिम अंसारी ने पार्टी से नाता तोड़ लिया।

इन नेताओं ने आरोप लगाया कि जेडीयू ने मुस्लिम समुदाय का भरोसा तोड़ा है और यह कदम सेक्युलर छवि के खिलाफ है। जेडीयू ने इन इस्तीफों को कोई खास तवज्जो नहीं दी और कहा कि इन नेताओं का पार्टी से कोई आधिकारिक संबंध नहीं है।

जदयू की जिला अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि कासिम अंसारी पहले ही पार्टी से निष्कासित हो चुके हैं और वे जेडीयू के सदस्य नहीं हैं। उन्होंने कभी जेडीयू की टिकट पर चुनाव नहीं लड़ा।


इस मुद्दे पर पूर्व MLC मौलाना गुलाम रसूल बलियावी और जेडीयू MLC गुलाम गौस ने भी विरोध दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि इस बिल के जरिए वक्फ बोर्ड की जमीन छीनने की कोशिश की जा रही है।जिससे मुस्लिम समुदाय की भलाई के लिए चल रही योजनाएं प्रभावित होंगी।


वक्फ बिल के खिलाफ कानूनी लड़ाई की तैयारी भी शुरू हो गई है। एदारा-ए-शरिया के अध्यक्ष और पूर्व MLC मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि देशभर के हाई कोर्ट में इस मुद्दे पर लीगल सेल की बैठक होगी और इस फैसले को चुनौती दी जाएगी।
Be First to Comment