वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा से पास होने पर बिहार बीजेपी के चीफ दिलीप जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला।

उन्होंने कहा कि राजद प्रमुख लालू यादव खुद एक वक्त वक्फ बिल में संसोधन की मांग करते थे। लेकिन तब की सरकार ऐसा नहीं कर पाई। आज जब सरकार उसी दिशा में काम कर रही है तो राजद नेता तेजस्वी यादव को इस पर दिक्कत हो रही है।

नेता प्रतिपक्ष पर तंज करते हुए जायसवाल ने कहा कि अगर उनके (तेजस्वी) पिता का नाम लालू प्रसाद यादव न होता, तो शायद उन्हें कोई जानता भी नहीं. उनकी राजनीति की नींव ही लालू यादव हैं।


संशोधन विधेयक पर उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों का बेहतर प्रबंधन और उनका दुरुपयोग रोकना है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में इसका लाभ गरीब और पसमांदा मुसलमानों तक नहीं पहुंच रहा था। बड़ी संपत्तियां होने के बावजूद कुप्रबंधन के कारण इन संपत्तियों से आय लगातार घट रही थी।


Be First to Comment