नेपाल में 4 अप्रैल को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप शुक्रवार देर शाम करीब 8 बजे आया। भूकंप का केंद्र नेपाल में 20 किलोमीटर की गहराई पर था। नेपाल के साथ-साथ भारत के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।


यूपी और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में झटके महसूस किए गए। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में महसूस किए गए। यूपी के लखनऊ और उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में अचानक धरती हिलने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया।


पिथौरागढ़ में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई। राहत की बात यही है कि अभी तक भूकंप से किसी किस्म के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है। हालांकि भूकंप आने के बाद लोगों में अचानक अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

Be First to Comment