दरभंगा एयरपोर्ट से समर शेड्यूल में 30 मार्च से 25 अक्टूबर तक रोजाना 22 विमानों की आवाजाही की घोषणा अब हवा-हवाई साबित हो रही है।

नियमित 16 उड़ानों में भी केवल 12 उड़ानें ही संचालित हो रही हैं। जबकि बेंगलुरु और हैदराबाद की फ्लाइट लगातार कैंसिल की जा रही हैं।

इसके कारण एक बार फिर हवाई यात्री पटना एयरपोर्ट से यात्रा करने को विवश हो रहे हैं। समर शेड्यूल में दरभंगा एयरपोर्ट से अन्य शहरों के लिए रोज़ाना दो दर्जन से अधिक उड़ानों को स्लॉट दिया गया है।


दरभंगा एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों तक यात्रा करने के लिए मधुबनी, झंझारपुर, अररिया, फारबिसगंज, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर, बेतिया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर सहित करीब दर्जन भर जिलों से लोग यहां पहुंचते हैं। यहां सभी सामानों के साथ पहुंचने के बाद अचानक उनकी फ्लाइट को कैंसिल कर दी जाती है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दरभंगा और बेंगलुरु के बीच सीधी विमान सेवा बंद है। इनडायरेक्ट विमानों से मुंबई, दिल्ली और कोलकाता होकर बेंगलुरु पहुंचने में यात्रियों को 10 घंटे से अधिक समय लग रहा है। वहीं हैदराबाद होकर जाने में करीब पांच घंटे लग रहे हैं।

Be First to Comment