बीआरएबीयू में पीजी सत्र 2024-26 की नामांकन प्रक्रिया खत्म हाे चुकी है.श। इस सत्र में नामांकन के लिए 26 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था।

करीब 5 हजार छात्र विश्वविद्यालय की ओर से मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद भी नामांकन नहीं ले सके। पहली, दूसरी व तीसरी मेरिट लिस्ट का नामांकन पूरा हाेने के बाद 9155 सीट भरे थे।

इसके बाद ऑन स्पाॅट नामांकन का अवसर दिया गया। इसमें छात्राें काे विषय का विकल्प बदलने की भी सुविधा दी गई थी।

हिंदी, इतिहास, अंग्रेजी, भूगाेल सहित अन्य विषयाें में सीट से कई गुना अधिक आवेदन आया था। ऐसे में जिन अभ्यर्थियाें काे जगह नहीं मिली, उनके लिए विकल्प बदलने का अवसर दिया गया।

स्पाॅट एडमिशन के लिए विभाग व काॅलेज के स्तर पर मेरिट लिस्ट तैयार करना था। इस दाैरान छात्राें ने कई विभागाें व काॅलेजाें में मनमाने तरीके से प्रक्रिया पूरी करने का आराेप भी लगाया।


Be First to Comment