दिल्ली की इमारतें , मॉन्यूमेंट्स, किले आदि दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं, जिन्हें देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक यहां घूमने आते हैं।

अधिकतर लोग यहां से अच्छी यादें लेकर जाते हैं, लेकिन कई बार वे स्कैम का शिकार हो जाते हैं। कभी ऑटो वाले उन्हें विदेशी जानकर ज्यादा पैसे ले लेता है, तो कभी उन्हें दूसरी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

हाल ही में ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जिसमें ल्यूक नाम के ऑस्ट्रेलियन के साथ एक गुलाब जामुन वाले स्ट्रीट वेंडर ने ज्यादा पैसे वसूले। दोनों के बीच थोड़ी बहस भी हुई, लेकिन बाद में सब शांत हो गया। ल्यूक ने इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड की है।


ल्यूक दिल्ली में घूम रहा था। इसी दौरान उसकी नजर नजर एक ठेले पर पड़ती है, जहां गुलाब जामुन बिक रहे थे।

ल्यूक गुलाबजामुन खरीदने के लिए उस ठेले के पास जाता है। ठेले पर लिखा था 20 रुपए के 4 पीस गुलाब जामुन… लेकिन जब ल्यूक उससे 20 रुपए में गुलाब जामुन मांगता है, तो स्ट्रीट वेंडर मना कर देता है।

वोह उसे 4 पीस गुलाब जामुन के लिए 200 रुपए कीमत बताता है, यानी 5 रुपए की चीज 50 रुपए में। ल्यूक इस पूरी वीडियो को रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर डाल देता है।
Be First to Comment