केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए सिलेबस जारी कर दिया गया है।

सिलेबस कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं क्लास तक के लिए उपलब्ध करवाया गया है। जो भी छात्र इन कक्षाओं में अध्ययनरत हैं वे सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

छात्र सिलेबस को ध्यान में रखकर की आगे की पढ़ाई शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही स्कूल भी सिलेबस के अनुसार ही नए सेशन की शुरुआत कर सकते हैं।

निदेशक (अकादमिक) ने कहा कि पाठ्यक्रम में शैक्षणिक विषय-वस्तु, परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम, सीखने के परिणाम, अनुशंसित शैक्षणिक अभ्यास और कक्षा 9 से 12 के लिए मूल्यांकन रूपरेखा पर व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने इस स्कूलों को फॉलो करने का निर्देश दिए हैं। डॉ सिंह ने कहा कि विषयों को निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुरूप पढ़ाया जाना चाहिए।


Be First to Comment