बिहार में 12वीं पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है। दरअसल, बिहार पुलिस ने होमगार्ड के 15 हजार पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 27 मार्च 2025 से 16 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकेंगे।

बिहार के 37 जिलों के लिए यह भर्ती निकाली गई है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.onlinebhg.bihar.gov.in पर जाएं। आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं की डिग्री है।

विभाग होम गार्ड्स को मैटरनिटी लीव दी जाती है। महिला होम गार्ड दो बच्चों तक के लिए छह महीने का मातृत्व अवकाश ले सकती हैं। पुरुष कर्मियों को 15 दिनों के पितृत्व अवकाश दिया जाता है।

सेवा के दौरान होम गार्ड की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु की स्थिति में, उनके परिवार को 10,000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है। होम गार्ड और उनके परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज भी मिलता है और साथ ही 2BHK आवास योजना के लिए भी पात्र होते हैं।

Be First to Comment