समस्तीपुर के उजियारपुर प्रखंड के भगवानपुर कमला पंचायत में स्थानीय समाजसेवी संगठन ओर से जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय ग्रामीणों ने क्षेत्रीय जनसमस्या, उसके निदान, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के कार्यप्रणाली और आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के प्रतिनिधित्व के मुद्दे पर विचार विमर्श किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ने वक्ताओं ने कहा कि हर बार चुनाव के समय विभिन्न राजनीतिक दल के नेता आते हैं और जनता से बड़े बड़े वादे तो करते हैं, लेकिन जब चुनाव की नैया पार हो जाती है तो वे वादे भूल जाते हैं.


इसके बाद जनता अपनी समस्याओं के समाधान के लिए नेताओं और अधिकारियों और उनके कार्यालय की परिक्रमा करते रहते हैं. पांच साल बाद फिर चुनाव सामने है और जनता की बारी है. ऐसे में लोगों को खुद तय करना है कि हमारा जन प्रतिनिधि कैसा हो.


वक्ताओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी और जनसमस्याओं के मुद्दें पर लोगों ने विमर्श किया. कहा कि हमारा प्रतिनिधि मजबूत, इमानदार और हमारी बातों को सरकार तक पहुंचाकर उसका निदान कराने वाला होना चाहिए. क्षेत्रीय विकास और जनसमस्याओं के त्वरित निदान के लिए स्वच्छ और इमानदार छवि के उम्मीदवारों चुनने की आवश्यकता बताई.


कहा कि जरूरतमंदों की मदद करने वाले स्थानीय उम्मीदवार पर भरोसा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी राजू सहनी ने की. मौके पर सरपंच पति जयराम सहनी, शिक्षक पंकज कुमार सहनी, असरफ अली, आलमगीर शेख, जुबैर, अकबर, शकीना खातून, इशरत परवीन, रईस, गोलू पासवान समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.


Be First to Comment