बलिया में धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने के बाद बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव शुक्रवार की देर शाम महागठबंधन के प्रतिनिधियों से बेगूसराय के बारे में फीडबैक लिया.

इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रकाश उर्फ गरीब दास, जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अभय कुमार सार्जन एवं राजद नेताओं के साथ मंत्रणा करते हुए जानकारी प्राप्त की.


बताया जा रहा है कि महागठबंधन के नेताओं से तेजस्वी यादव आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर वोटरों के घर तक पहुंचकर उनकी समस्याओं को जानने व निराकरण करने की दिशा में पहल करने का निर्देश दिया.



बेगूसराय जिले में सात विधानसभा क्षेत्र है. जिसमें वर्तमान में अभी चार सीटों पर महागठबंधन का कब्जा है.



Be First to Comment