नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) का मुजफ्फरपुर सर्किल राजस्व वसूली में अव्वल रहा है। बिजली कंपनी के अंतर्गत नौ सर्किल आते हैं।

मुजफ्फरपुर सर्किल ने न सिर्फ राजस्व वसूली में पहला स्थान प्राप्त किया, बल्कि 90 % के आंकड़े को पार किया है। शेष आठ सर्किल की वसूली 90% से कम रही।

एनबीपीडीसीएल (नौ सर्किल) का लक्ष्य 9000 करोड़ रुपये था और वसूली 7897.14 करोड़ रुपये रही, जो कि कुल लक्ष्य का 87.75% रहा।

मुजफ्फरपुर सर्किल का सालाना लक्ष्य 1387.90 करोड़ है। वहीं 1266.64 करोड़ राजस्व की वसूली हो गयी है। मुजफ्फरपुर सर्किल के कुल लक्ष्य का 91.3 फीसदी है।



दूसरे स्थान पर बेगूसराय, तीसरे स्थान पर पूर्णिया व चौथे स्थान पर दरभंगा सर्किल है। मुजफ्फरपुर के अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने बताया कि वसूली में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारी व कर्मी को सम्मानित किया जायेगा।
Be First to Comment