Press "Enter" to skip to content

यह स्थान दिल के करीब था मनोज कुमार के

चर्चित सिने अभिनेता मनोज कुमार ने इस नश्वर संसार को अलविदा कह दिया है। आइए जानते हैं कुछ ऐसी बातें जो उनसे जुड़ी हुई हैं।

दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का मथुरा से गहरा ऐतिहासिक और भावनात्मक संबंध था जो हमेशा उनके जीवन और कॅरिअर का अहम हिस्सा रहा।

एक बार एक कार्यक्रम में मनोज कुमार ने कहा था कि उनके पूर्वज मथुरा जिले की तहसील मांट के पास एक गांव से थे। उन्हें हालांकि गांव का नाम ध्यान नहीं है।

रोजी-रोटी के लिए उनके पूर्वज पाकिस्तान के एबटाबाद और मुल्तान में बस गए थे। विभाजन के बाद उनका परिवार दिल्ली में आकर बस गया।

मनोज कुमार ने बताया था कि उनका असली नाम हरि किशन गिरि गोस्वामी था और उनका परिवार सारस्वत ब्राह्मण समुदाय से है।

मनोज कुमार ने वृंदावन में कहा था कि उनके परिजन का गुरुस्थान घासी संत मंडल आश्रम था। यह अखंडानंद जी मोतीझील आश्रम के पास स्थित है। यहां उनका आना-जाना रहा और यह स्थान उनके दिल के करीब था।

Share This Article
More from MAHARASHTRAMore posts in MAHARASHTRA »
More from PakistanMore posts in Pakistan »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *