चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में अपनी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं खेल सकी. पांच बार की चैंपियन प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो गई. टूर्नामेंट के बीच टीम की कप्तानी संभालने वाले एमएस धोनी का इस सीजन जादू नहीं चला.

43 साल के क्रिकेटर ने कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी निराश किया. बीते दिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय बांगर ने धोनी के सन्यास पर बड़ा बयान दिया.



पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर एमएस धोनी पर बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने ईएसपीएन के एक कार्यक्रम में माही के रिटायरमेंट पर बात की. टीम इंडिया के पूर्व कोच से सीएसके के दिग्गज क्रिकेटर के संन्यास को लेकर सवाल पूछा गया. जिसके जवाब में बांगर ने कहा कि अगर वह महेंद्र सिंह धोनी की जगह होते, तो संन्यास ले लेते.



महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2025 में कुल 13 मुकाबले खेले. जिसकी इतनी ही पारियों में उन्होंने 196 रन बनाए. उनका औसत इस सीजन महज 24.50 का रहा है. साथ ही 43 वर्षीय बल्लेबाज ने 135.17 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. धोनी का सर्वोच्च स्कोर 30 है.



सीएसके के कप्तान पांच बार नॉट आउट रहे हैं. इसके अलावा दाएं हाथ के बैटर के बल्ले से 12 चौके व 12 छक्के निकले. इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में वह आखिरी बार 25 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेंगे.
Be First to Comment