Press "Enter" to skip to content

नाबालिग बहू को होटल लेकर जाती थी सास, पकड़ा गया धंधा

पटना जंक्शन के पास दो होटलों में चल रहे देह व्यापार का खुलासा उस वक्त हुआ जब एक 16 साल की नाबालिग लड़की ने अपने ससुरालवालों पर जबरन इस धंधे में धकेलने का गंभीर आरोप लगाया.

नाबालिग की शिकायत के बाद सोमवार को पुलिस ने करबिगहिया इलाके के होटल गणपति और होटल मंगलम में एकसाथ छापा मारा. इस कार्रवाई में कुल 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं.

पुलिस की रेड में होटल मंगलम के मालिक रिपु प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि गणपति होटल के संचालक विजय कुमार की तलाश अभी जारी है. दोनों ही संचालक पर लड़कियों को बहला-फुसलाकर, लालच देकर सेक्स रैकेट में धकेलने का आरोप है.

पटना के एएसपी अभिनव ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया है कि इन होटलों में नाबालिग लड़कियों से भी देह व्यापार करवाया जाता था.
छापेमारी के दौरान परसा बाजार से आया एक युवक भी रंगेहाथों पकड़ा गया. उसने पुलिस को बताया कि वह पहली बार अपनी “भाभी” के साथ कुछ वक्त के लिए होटल में ठहरा था और इसके लिए होटल मालिक को 500 रुपये दिए थे.

पुलिस की गिरफ्त में आते ही युवक बार-बार अपनी गलती की माफी मांगता रहा और कहता रहा, “सर पहली गलती है, आगे से नहीं आऊंगा.” फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है.


यह मामला तब सामने आया जब छह दिन पहले महिला थाने में एक नाबालिग बहू ने ससुरालवालों के खिलाफ सनसनीखेज खुलासा किया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी सास उसे पटना जंक्शन के पास एक होटल में जबरन धंधा करवाने के लिए ले जाती थी. वहां से किसी तरह वह भाग निकली और सीधे RPF के पास पहुंच गई. इसके बाद RPF ने उसे GRP थाने भेजा जहां उसने अपनी पूरी आपबीती सुनाई.

पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज कर महिला थाने को केस सौंपा था. पिछले बुधवार को महिला थाना में केस दर्ज हुआ और पीड़िता का मेडिकल भी कराया गया. जांच में सामने आया कि लड़की ने घरवालों की मर्जी के बिना लव मैरिज की थी, जिसके बाद ससुरालवालों ने उसे देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *