Press "Enter" to skip to content

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार

बिहार राज्य के सीतामढ़ी जिले में नानपुर में पुलिस ने छापेमारी कर दुष्कर्म के आरोपित गाढ़ा थाना क्षेत्र के कोदरिया गांव से महादेव राय के पुत्र अमरजीत कुमार राय उर्फ कयला को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि नानपुर थाना  में एक नाबालिग लड़की ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें दो युवकों को आरोपित किया गया था.

इसमें आरोप लगाया गया था कि इच्छा के विरुद्ध दोनों युवकों ने आम के बगीचा में ले जाकर गमछा से मुंह बांधकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.

उधर, पुलिस ने पूर्व के कांड के आरोपित दंपती को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दोनों के विरुद्ध कोर्ट से वारंट निर्गत था. गिरफ्तार आरोपितों मेंं मो नाजिम शेख एवं पत्नी समसा खातून शामिल है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *