बिहार राज्य के सीतामढ़ी जिले में नानपुर में पुलिस ने छापेमारी कर दुष्कर्म के आरोपित गाढ़ा थाना क्षेत्र के कोदरिया गांव से महादेव राय के पुत्र अमरजीत कुमार राय उर्फ कयला को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि नानपुर थाना में एक नाबालिग लड़की ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें दो युवकों को आरोपित किया गया था.


इसमें आरोप लगाया गया था कि इच्छा के विरुद्ध दोनों युवकों ने आम के बगीचा में ले जाकर गमछा से मुंह बांधकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.



उधर, पुलिस ने पूर्व के कांड के आरोपित दंपती को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दोनों के विरुद्ध कोर्ट से वारंट निर्गत था. गिरफ्तार आरोपितों मेंं मो नाजिम शेख एवं पत्नी समसा खातून शामिल है.




Be First to Comment