दिल्ली रूट पर सोमवार को स्पाइसजेट का विमान नहीं उड़ा. स्लॉट के मुताबिक उड़ान सेवा नहीं मिलने से यात्री परेशान रहे.

समर शेडयूल में स्पाइसजेट ने दिल्ली रूट पर रोजाना दो-दो यानी चार विमान के परिचालन का स्लॉट ले रखा है. कंपनी की ओर से इस रूट पर आज एक भी जहाज की सर्विस दी गयी.



मुंबई व बेंगलुरू रूट पर भी रोजाना सर्विस के बजाय अनयिमित सेवा से यात्रियों को बुकिंग के बावजूद दिक्कत होती है. सोमवार को दरभंगा से कुल 14 विमानों की आवाजाही हुई.



दिल्ली व मुंबई रूट पर चार- चार यानी कुल आठ प्लेन का परिचालन हुआ. बेंगलुरू, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर छह विमान उड़े. रविवार को 16 फ्लाइट में 2489 लोगों ने सफर किया.



वर्तमान में दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर सेवा दी जा रही है. इन रूटों पर तीन विमानन कंपनी स्पाइसजेट, इंडिगो व अकासा की सीधी उड़ान सेवा है.
Be First to Comment