सीमावर्ती मुजफ्फरपुर की ऐतिहासिक धरती पर किसानों के हित में बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कृषि जन कल्याण चौपाल और कल्याण संवाद सह युवा किसान सम्मान समारोह हुआ. आयोजन राज्य के किसानों के लिए प्रेरणा और नवाचार का प्रतीक बनकर उभरा.

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि जीविका, कृषि रोडमैप और हर खेत तक सिंचाई जैसी योजनाओं ने बिहार के किसानों को आत्मनिर्भर बनने की दिशा दी है. कार्यक्रम का विशेष आकर्षण किसान संवाद रहा. जहां स्थानीय किसानों ने सीधे उप मुख्यमंत्री से संवाद स्थापित किया.



उन्होंने कहा कि यह संवाद केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक जनआंदोलन की शुरुआत है जो बिहार को कृषि समृद्धि की ओर अग्रसर करेगा. इस कार्यक्रम के मध्य से डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कृषि ज्ञान वाहन से प्रचार-प्रसार करते हुए किसानों का क्षमता संवर्द्धन कराया गया.



इस वाहन के द्वारा कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र सरैया मुजफ्फरपुर के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ रामकृष्ण राय ने किसानों को कृषि ज्ञान वाहन की विशेषताओं के बारे में बताया. साथ ही साथ चतुर्थ कृषि रोड मैप के विभिन्न आयाम की जानकारी दी.



कहा कि वाहन भ्रमण से किसानों को मुख्य उद्देश्य किसान-वैज्ञानिक वार्ता से फसल की बोआई व पशु स्वास्थ्य निदान को सक्षम करने के साथ ही किसानों के द्वार पर कृषि सूचना एवं प्रौद्योगिकी प्रदान करना है. मौके पर कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल, विशेष सचिव डॉ. वीरेन्द्र प्रसाद यादव, कृषि निदेशक नितिन कुमार सिंह, निदेशक उद्यान अभिषेक कुमार, अपर सचिव शैलेन्द्र कुमार मौजूद थे.
Be First to Comment