निगरानी की टीम ने बिहार के समस्तीपुर में एक घूसखोर हेल्थ मैनेजर को रंगे हाथों धर दबोचा. रिश्वत लेते हुए सदर अस्पताल में हेल्थ मैनेजर के पद पर कार्यरत डाक्टर रामानंद विश्वजीत धरे गए तो स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. सोमवार की रात को ये कार्रवाई निगरानी ने की है. शव वाहन के चालक से कमीशन लेना हेल्थ मैनेजर को महंगा पड़ गया. शिकायत मिलने पर निगरानी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

समस्तीपुर सदर अस्पताल में निगरानी ने कार्रवाई की और हेल्थ मैनेजर डॉ. रामानंद विश्वजीत को सोमवार रात चार हजार रूपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. उसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर तुरंत पटना रवाना हो गई. इघर, निगरानी की इस कार्रवाई के बाद सदर अस्पताल में कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है.


जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल के शव वाहन चालक जयराम सिंह ने हेल्थ मैनेजर के खिलाफ निगरानी में रिश्वत मांगने की शिकायत किया था. इस संबंध में पीड़ित जयराम सिंह ने बताया कि वह सदर अस्पताल में शव वाहन चालक का काम करते हैं. यहां जितना दिन काम करते हैं, उसका प्रतिदिन 301 रूपये मज़दूरी मिलता है.


मासिक वेतन भुगतान के वक्त सदर अस्पताल के हेल्थ मैनेजर उनसे विश्वजीत रमानंद 1500 रूपया कमीशन मांगते है. पिछले तीन माह का पारिश्रमिक बकाया था. इसके भुगतान के लिए 6 हजार रूपये रिश्वत मांगी गई थी.


शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने पहले हेल्थ मैनेजर को दो हजार रूपये रिश्वत दिया. लेकिन, पारिश्रमिक भुगतान नहीं हुआ. उन्होंने निगरानी में इसकी लिखित शिकायत कर दी. रविवार को चार हजार रूपये रिश्वत मांगी गई थी.


निगरानी ने पूरा जाल बिछाया ताकि घूसखोर हेल्थ मैनेजर को रंगे हाथों पकड़ा जा सके. इस बात से अंजान हेल्थ मैनेजर को उन्होंने जैसे ही रिश्वत दिया, वहां निगरानी की टीम मौजूद थी. हेल्थ मैनेजर को चार हजार रूपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया.

Be First to Comment