जानलेवा बीमारी यानी कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पांव पसार रहा है। दुनिया के कई देशों में इन दिनों कोविड-19 के मामलों से हड़कंप मचा हुआ है। खास तौर पर सिंगापुर और हांगकांग में तो हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं.

इस बार कोरोना को ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट जेएन1 इस वक्त घातक बना हुआ है। हलांकि भारत में अब तक हालात नियंत्रित हैं, लेकिन संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी एक चिंता का विषय बन सकती है। दुनिया के कई इलाकों में कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं जो एक बार लॉकडाउन जैसे हालात बना रहे हैं।

दुनिया एक बार फिर कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से जूझने के लिए तैयार हो रही है। सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग में हाल ही में कोरोना के मामलों में भारी वृद्धि देखी गई है, और अब भारत में भी इसकी दस्तक हो चुकी है।



भारत में कोरोना के नए मामलों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है और इसके पीछे जो नया वैरिएंट सामने आया है, उसका नाम है JN.1। यह ओमिक्रॉन का एक सब-वैरिएंट है, जो पहले के वैरिएंट्स की तुलना में अधिक तेजी से फैलता है।



भारत में JN.1 के कारण अब तक 257 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं और दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि अभी संक्रमण का स्तर नियंत्रण में है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यदि लापरवाही बरती गई तो स्थिति गंभीर हो सकती है।


Be First to Comment