रामनवमी के मौके पर मुजफ्फरपुर के बाजार महावीरी झंडों से गुलजार हो गए हैं। शहर के चौक-चौराहे से लेकर प्रमुख बाजारों और मार्गों पर झंडे और श्री राम नाम के झंडे ही नजर आ रहे हैं। वहीं, लोग भी इन झंडों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

रामनवमी पर्व को लेकर मुजफ्फरपुर जिले में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है। शहर के चौक-चौराहे, बाजार और गलियां श्रीराम के रंग में सराबोर हो गई हैं।

जय श्रीराम के नारों और महावीरी झंडों से पूरा शहर गुंजायमान है। बाजार में झंडों की खरीदारी को लेकर जबरदस्त रौनक है।

इस बार रामनवमी का पर्व खास है, क्योंकि यह अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर बनने के बाद दूसरी बार आ रहा है। ऐसे में लोगों में श्रद्धा और उत्साह का माहौल पहले से कहीं अधिक देखने को मिल रहा है।


लोग रामनवमी को एक ऐतिहासिक अवसर के रूप में देख रहे हैं और प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव को विशेष बनाने में जुटे हुए हैं।

Be First to Comment