जन सुराज पदयात्रा के छठे दिन प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव पर पर तंज कसा।

महिलाओं से बातचीत के क्रम में पीके ने कहा कि लालू जी का लड़का नौवीं पास है और वह उप मुख्यमंत्री है। प्रशांत ने पूछा कि अगर आपका बच्चा नौवीं पास होगा तो क्या उसे चपरासी की भी नौकरी मिलेगी? ऐसी व्यवस्था बदलनी चाहिए।

प्रशांत किशोर जमुनिया से मैनाटांड़ के डमरापुर के लिए निकले थे। करीब पंद्रह किलोमीटर यात्रा के क्रम में जमुनिया बाजार, कटराव और धनौजी गांवों में लोगों से उन्होंने संवाद किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने प्रशांत को अपनी समस्याएं बताईं।

प्रशांत किशोर ने कहा कि बारह महीने घर का बेटा, पति और अभिभावक घर में होना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि यहां लोगों को रोजगार मिले।


उन्होंने कहा कि हम आपसे पैसा नहीं मांग रहे हैं और न ही आपसे वोट मांगने आए हैं। हम आपका केवल आशीर्वाद लेना चाहते हैं। आप सभी लोग समाज के अच्छे व्यक्ति की पहचान कर सामने लाइए। उसके साथ हम पूरी ताकत से लगे रहेंगे।

Be First to Comment