पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने एक तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए पूर्वी चंपारण, पटना, नालंदा और बेगूसराय जिलों के निवासियों को सतर्क रहने को कहा है.

मौसम विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में अगले दो से तीन घंटों के भीतर भीषण आंधी-तूफान, तेज बारिश और तेज रफ्तार हवाएं (50-60 किलोमीटर प्रति घंटा) चलने की संभावना है.


इस चेतावनी के साथ रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. ऐसे मौसम में लोगों को तुरंत सावधानी बरतनी चाहिए और सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा गया है.


मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी चंपारण, पटना, नालंदा और बेगूसराय जिलों में घने बादल छाने के साथ तेज गर्जना और बिजली चमकने की भी संभावना है.


तेज हवाओं के साथ बारिश का असर विशेष रूप से फसलों, कच्चे मकानों, वाहनों और यातायात व्यवस्था पर पड़ सकता है. इस मौसम बदलाव के चलते आमजनजीवन बाधित हो सकता है.

Be First to Comment