बिहार के कैमूर जिले से देशभक्ति की एक मिसाल पेश करने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक शिक्षक ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर सैन्य अभियान में सहयोग करने की अनुमति मांगी है.

वैभव किशोर, जो अधौरा प्रखंड के चफना स्थित 30+2 उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं, ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ को एक औपचारिक पत्र लिखकर यह आग्रह किया है.


यह लेटर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. पत्र में शिक्षक वैभव किशोर ने लिखा है कि वर्तमान वैश्विक और क्षेत्रीय परिस्थितियों को देखते हुए भारत-पाक सीमा पर युद्ध की संभावना प्रबल हो गई है.


ऐसी स्थिति में एक जिम्मेदार नागरिक और प्रशिक्षित शिक्षक होने के नाते वह मातृभूमि की रक्षा में प्रत्यक्ष योगदान देना चाहते हैं.


उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि वे न केवल शैक्षणिक योग्यता में दक्ष हैं, बल्कि उनके पास राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) का ‘C’ सर्टिफिकेट भी है जिसमें उन्हें ‘BEE’ ग्रेड प्राप्त हुआ है.


इसके अतिरिक्त वे दो वर्षीय रोवर/रेंजर प्रशिक्षण और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) से भी प्रशिक्षित हैं. ये सभी योग्यताएं उन्हें किसी भी राष्ट्रीय आपात स्थिति में सहयोग देने के लिए सक्षम बनाती हैं.
Be First to Comment