मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर स्टेडियम में हॉकी का अभ्यास करने पर स्टेडियम के विकास का काम कर रही एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा खिलाड़ियों एवं कोच के खिलाफ पुलिस में सनहा दर्ज कराने से नाराज खेल संघों ने सभी खेल के खिलाड़ियाें के साथ सड़क पर उतरने का एलान किया है।
सिकंदरपुर स्टेडियम के बाहरी परिसर में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर खेल संघ के पदाधिकारियों ने स्टेडियम के विकास कार्य में अनियमितता बरतने, दो साल से खिलाड़ियों को अभ्यास से वंचित रखने, खिलाड़ियों को नहीं खेलने देकर निजी क्लबों के मैच आयोजित करने लिए मैदान उपलब्ध कराने एवं कार्य कर रही एजेंसी की मनमानी के खिलाफ पांच मार्च को धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
जिला एथलेटिक्स संघ के संरक्षक एवं पीएन मेहता, हॉकी एकेडमी के निदेशक अनिल कुमार सिन्हा, जिला सॉफ्ट बॉल संघ के अध्यक्ष संजय कुमार केजरीवाल, जिला फुटबॉल संघ के संरक्षक एवं हैंड बॉल के अध्यक्ष डॉ. फिरोजु्द्दीन फैज, जिला हॉकी संघ के सचिव असगर हुसैन, जिला बास्केटबाल संघ के सचिव अखिलेश कुमार मनी, जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह एवं चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सिकंदरपुर स्टेडियम का विकास कार्य दो साल से चल रहा है लेकिन कार्य कर रही एजेंसी की मनमानी से अब तक आधा काम भी नहीं हुआ है।
खेल संघ के पदाधिकारियों ने स्टेडियम में चल रहे कार्य की गुणवत्ता की जांच कराने, जल्द से जल्द स्टेडियम को खिलाड़ियाें के अभ्यास के लिए खोलने, एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बावजूद एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर एक तरफ निजी क्लबों का क्रिकेट मैच कराने की छूट देते है लेकिन जब हॉकी खिलाड़ी वहां अभ्यास करने पहुंची तो उनपर कई गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर दी। जल्दी ही खेल संघ के पदाधिकारी जिला खेल पदाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देकर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाएंगे।
Be First to Comment