Press "Enter" to skip to content

कोहरा बढ़ेगा और ठंड की भी पड़ेगी मार, 23 नवंबर से बिहार में धूप की तपिश होगी कम

पटना : बिहार के कई जिलों में गुरुवार को सुबह के समय मध्यम से हल्के स्तर का कोहरा या धुंध छाया रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, दिन में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। विभाग ने अनुमान जताया था कि इस दौरान उत्तर बिहार के ज्यादातर जिलों में मध्यम स्तर का कोहरा छाया रह सकता है। कोहरे के अलावा राज्य में ठंड का असर दिखने लगा है। खासकर सुबह और रात के वक्त ठंड महसूस हो रही है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आज दिन के समय मौसम शुष्क बना रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, 23 नवंबर से बिहार में कोहरा और बढ़ सकता है और ठंड में भी बढ़ोतरी होगी। अभी दिन में ज्यादातर जिलों में धूप खिलने की वजह से दिन के वक्त ठंड का एहसास नहीं हो रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 23 नवंबर के बाद धूप की तपिश कम पड़ सकती है जिससे ठंड में थोड़ा इजाफा होगा।

बिहार में कोहरे और हल्की ठंड के बीच प्रदूषण की भी जबरदस्त मार है। शाम होते ही पटना में हवा के खराब होने की रफ्तार बढ़ जा रही है। बुधवार को शाम चार से 7 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक में 18 अंक की बढ़ोतरी हो गई। शाम के 4 बजे पटना का सूचकांक 258 था जो तीन घंटे बाद बढ़कर 276 पहुंच गया। इसका कारण तापमान में कमी आना और ट्रैफिक का अधिक होना है। हालांकि मंगलवार के मुकाबले पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक कम रहा, लेकिन हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है। सूबे के आठ शहरों में सबसे अधिक प्रदूषित शहर हाजीपुर बना हुआ है। वहीं दूसरे स्थान पर बक्सर है। हाजीपुर का सूचकांक बुधवार को 426 तो बक्सर का 305 रहा। वहीं पटना का सूचकांक 276 पाया गया। इन सभी जगहों पर धूलकण की मात्रा अधिक पायी गई है।

Share This Article
More from UncategorizedMore posts in Uncategorized »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *